हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर रही थी कांग्रेस : बाबूलाल मरांडी

रांची, 31 जुलाई . Maharashtra में मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर रही थी.

उन्होंने से बातचीत में कहा कि मालेगांव ब्लास्ट केस में अदालत का फैसला स्‍वागतयोग्‍य है. उस समय लोगों पर जिस तरह से आरोप लगाए गए थे, उससे साफ लगता था कि लोगों को जबरदस्‍ती फंसाया जा रहा था. कांग्रेस पार्टी की Government केंद्र में थी, देश में जहां कहीं भी इस तरह की घटनाएं होती थी, उसको नया नाम दिया गया था, हिंदू आतंकवाद. कांग्रेस हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र कर रही थी. अदालत के फैसले के बाद सब स्‍पष्‍ट हो चुका है.

उन्‍होंने संसद सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मरांडी ने कहा कि पाकिस्‍तान ने ही India में आतंकी हमले करवाए हैं. इस बात को अब यूएनओ ने भी माना है.

उन्‍होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश की संप्रभुता के साथ जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने जल्दबाजी की और अपने भूखंड को हमने किस प्रकार से खोया है, उसकी एक-एक बात को सदन के सामने रखा गया. मैं समझता हूं कि विपक्षी दलों के नेताओं और कांग्रेस पार्टी को अब उस पर विचार करना चाहिए.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा India पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दोस्ती महत्वपूर्ण है, और मैं यह कहता रहता हूं, लेकिन Prime Minister Narendra Modi कभी भी राष्ट्र की कीमत पर दोस्ती को प्राथमिकता नहीं दे सकते. वह दोस्ती के लिए कभी भी राष्ट्र का बलिदान नहीं देंगे. Prime Minister ने यह साबित कर दिया है.

एएसएच/एबीएम