भविष्य में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रहेगा: जगदंबिका पाल

New Delhi, 31 जुलाई . BJP MP जगदंबिका पाल ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खत्म नहीं हुआ है, बस रोका गया है. आतंकवादियों के खिलाफ भविष्य में भी यह जारी रहेगा.

Thursday को से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष के उन सवालों को निराधार करार दिया, जिसमें विपक्ष की ओर से बार-बार दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से भारत-पाक का सीजफायर हुआ.

BJP MP ने कहा, “विपक्ष के पास हंगामा करने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और Prime Minister मोदी ने सदन में यह स्पष्ट किया कि जब Pakistan के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से बातचीत शुरू की, जब सीजफायर की भीख मांगी गई, तब जाकर India सीजफायर के लिए तैयार हुआ.”

पीएम मोदी ने सदन में स्पष्ट तौर पर बताया है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर में किसी भी दूसरे देश के किसी भी बड़े नेता का कोई भी रोल नहीं है. India ने किसी के कहने पर सीजफायर नहीं किया.

BJP MP ने कहा कि India का इरादा Pakistanी नागरिकों के साथ युद्ध का नहीं है, बल्कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को सजा देना था. उन्होंने दावा किया कि भारतीय सेना ने इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को मार गिराया है, जैसा कि Prime Minister मोदी ने वादा किया था.

29 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के दौरान Prime Minister Narendra Modi ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विशेष चर्चा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ India के रुख को स्पष्ट करते हुए देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की आलोचना की. संसद में खड़े होकर पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि दुनिया के किसी भी नेता ने हम पर सीजफायर के लिए दबाव नहीं डाला.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को Pakistan की भाषा नहीं बोलने की नसीहत दी. उन्होंने कहा जिस तरह के सवाल Pakistan खड़ा करता है और सबूत मांगता है, उस तरह की भाषा विपक्ष को नहीं बोलनी चाहिए. इससे देश की सेना के शौर्य और पराक्रम पर असर पड़ता है.

डीकेएम/केआर