राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा: एम्स देवघर और आईआईटी-आईएसएम धनबाद के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

रांची, 31 जुलाई . President द्रौपदी मुर्मू Thursday को Jharkhand के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी. इस दौरान वह एम्स देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी. इसके साथ ही वह आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी.

President भवन के अनुसार, President मुर्मू Thursday को एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

इसके बाद वह Friday को आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद जाएंगी. वे वहां लगभग एक घंटे तक रहेंगी. President मुर्मू आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाली दूसरी President होंगी. इससे पहले, पूर्व President प्रणब मुखर्जी 10 मई 2014 को संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

President द्रौपदी मुर्मू के Jharkhand दौरे को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई. Governor संतोष गंगवार और Chief Minister हेमंत सोरेन उनके साथ कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

President द्रौपदी मुर्मू के Jharkhand दौरे को देखते हुए धनबाद हवाई पट्टी क्षेत्र को Thursday सुबह 10 बजे से Friday शाम 6 बजे तक 32 घंटे के लिए ‘नो-फ्लाइंग जोन’ घोषित किया गया है. इस दौरान ड्रोन, हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडर उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और Police अधिकारियों को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और उनके अवकाश को इन दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है.

रांची में President द्रौपदी मुर्मू के दौरे के कारण नए ट्रैफिक नियम लागू होंगे. Thursday को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक और Friday को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेगा, ताकि President के काफिले की आवाजाही सुचारू हो सके.

आपको बताते चलें, President मुर्मू को पहले 10 जून को Jharkhand आना था, लेकिन वह दौरा बाद में स्थगित कर दिया गया था.

पीएसके