New Delhi, 31 जुलाई . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने Wednesday को India पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. ‘पीएचडीसीसीआई’ के सीईओ और महासचिव रंजीत मेहता ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी.
‘पीएचडीसीसीआई’ के सीईओ और महासचिव रंजीत मेहता ने से कहा, “अमेरिका ने India पर 25 प्रतिशत टैरिफ शुल्क लगाया है. यह सिर्फ India पर नहीं, बल्कि ज्यादा निर्यात करने वाले चीन, वियतनाम और बांग्लादेश समेत सभी देशों पर टैरिफ शुल्क लगाया है. इसमें भी वियतनाम और चाइना में बहुत अधिक ड्यूटी लगाई गई है.”
उन्होंने कहा, “अल्टीमेटली जो चैलेंज है, वह यह है कि अमेरिका अपनी ट्रेड पॉलिसी को कैलिब्रेट कर रहा है. पूरी दुनिया बदल रही है. इस बीच मैं समझता हूं कि हमारे एमएसएमई और इंडस्ट्री के लिए एक चैलेंज है, लेकिन India के पास ऐसा मौका है कि सप्लाई चेन को रिअलाइन किया जा सकता है. दुनिया के तमाम देश चाह रहे हैं कि वे अपनी सप्लाई चेन को कैसे रिअलाइन करें.”
उन्होंने कहा, “ऐसे में India सबसे भरोसेमंद ग्लोबल पार्टनर के रूप में उभर रहा है. दुनिया में कई ऐसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं जो India में अपनी सप्लाई चेन स्थापित करना चाहती हैं. जब भी ऐसी चुनौती आई है, India ने उसे संभावना के रूप में लिया है.”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने Wednesday को India से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लगाने का ऐलान किया है. यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा. यह घोषणा ट्रंप ने अपने social media प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर की. ट्रंप ने कहा कि यह निर्णय India द्वारा रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने को लेकर भी लिया गया है.
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका को India के साथ व्यापार घाटे का सामना करना पड़ रहा है.
–
एससीएच/डीकेपी