भरूच, 30 जुलाई . केंद्र की मोदी Government न सिर्फ देश की तस्वीर बदल रही है, बल्कि रोजगार के भी नए-नए अवसर पैदाकर लोगों को मदद कर रही है. केंद्र Government की महत्वाकांक्षी योजना ‘Prime Minister विकसित India रोजगार योजना’ को लेकर Gujarat के भरूच में लोगों को जागरूक किया गया.
Gujarat के भरूच में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अधिकारियों ने ‘Prime Minister विकसित India रोजगार योजना’ को लेकर अंकलेश्वर, झगड़िया और दहेज जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा कर नियोजकों और श्रमिकों को जागरूक किया. अधिकारियों ने नियोजकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक नए कर्मचारियों का पंजीकरण करवा कर इस योजना का लाभ लें.
पीएफ कार्यालय के रीजनल कमिश्नर धनवंतसिंह यादव ने से बातचीत के दौरान योजना की जानकारी दी. धनवंतसिंह यादव ने बताया कि India Government ने संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने और नए रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए Prime Minister विकसित India रोजगार योजना लागू की है. यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू रहेगी. स्कीम की अवधि दो साल तक रहेगी. इस स्कीम में नए कर्मचारियों और रोजगार के अवसर बढ़ाने वालों को भी प्रोत्साहन दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के दो भाग हैं. पहले भाग में नए कर्मचारियों को छह माह के पश्चात पहले वेतन की 50 प्रतिशत राशि दी जाएगी और अगले छह माह के बाद शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा. 12 माह तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को Government की तरफ से एक माह का वेतन दिया जाएगा.
इसी तरह भाग दो के तहत जो नियोक्ता अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाता है, 50 से कम वाले नियोक्ता अगर दो कर्मचारियों की संख्या बढ़ाते हैं और 50 से ज्यादा वाले नियोक्ता 5 से ज्यादा कर्मचारी बढ़ाते हैं तो ऐसे नियोक्ताओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा. नियोक्ता के लिए दी जाने वाली इंसेंटिव राशि एक हजार से लेकर तीन हजार रुपए तक है. मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए यह योजना चार साल तक के लिए है. Government का इस योजना के जरिए करीब 3.5 करोड़ रोजगार के नए अवसर पैदा करने का लक्ष्य है.
–
एएसएच/जीकेटी