‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब : राजीव रंजन

Patna, 30 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा में कहा कि पाकिस्‍तान के साथ युद्धविराम में किसी तीसरे देश ने मध्‍यस्‍थता नहीं की है. इसे लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पीएम ने विपक्ष को करारा जवाब दिया.

उन्होंने से बातचीत में कहा कि Prime Minister ने विपक्ष को करारा जवाब दे दिया है. लगातार अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका और भारत-पाकिस्‍तान के बीच मध्यस्‍थता को लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा था, Prime Minister ने दो टूक में सारे मामले को स्‍पष्‍ट कर दिया. विपक्ष देश की जनता को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. Prime Minister ने ट्रेड डील मामले को स्‍पष्‍ट किया. वहीं, अमेरिकी मध्‍यस्‍थता को पूरी तरह से खारिज किया है. उन्‍होंने कहा कि न केवल अमेरिका बल्कि दुनिया के किसी भी मुल्‍क की भारत-पाक संघर्ष विराम में किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं है.

उन्होंने एसआईआर पर Supreme court की टिप्पणी को लेकर कहा कि निःसंदेह एसआईआर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. जिनके भी नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं, वो या तो जीवित नहीं हैं या कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं. चुनाव आयोग शत-प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंचा है. Supreme court ने कहा है कि अगर आपको लगता है कि कुछ गलत है तो आप 15 लोगों का नाम बताइए. हम उस पर कार्रवाई करेंगे. विपक्ष को हंगामा करने के बजाए Supreme court के आदेश का पालन करना चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि सभी तबके के लोगों का नीतीश कुमार ने ख्याल रखा है. उनके जीवन में खुशहाली आई है. 2005 के पहले स्थिति एकदम बदहाल थी. अब स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदल चुकी है. ममता और आशा कार्यकर्ताओं ने जन-जन तक इस बदलाव को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इन कार्यकर्ताओं की आवश्‍यकता पर Government ने विचार किया है और मानदेय बढ़ाने का फैसला किया.

जदयू प्रवक्ता ने चिराग पासवान के बयान पर कहा कि उनकी बातें स्‍वागतयोग्‍य है. एनडीए का यह सर्वसम्‍मत निर्णय है. हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में एकजुट हैं. एनडीए एक बड़ी जीत हासिल करने की तरफ अग्रसर है. प्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है.

एएसएच/एबीएम