ट्विंकल खन्ना ने अपने पालतू डॉगी को बताया सबसे ‘बेरुखा को-स्टार’, कहा- इसे किसी में दिलचस्पी नहीं

Mumbai , 30 जुलाई . पूर्व Actress और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने social media पर अपने पालतू डॉग को लेकर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने डॉग को गोद में उठाकर पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर के नीचे कैप्शन में ट्विंकल खन्ना ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “मैंने अब तक इंसानों के साथ, घमंडी लोगों के साथ, और एक बार तो एक अजगर के साथ भी कैमरे का सामना किया है. लेकिन मेरा ये पालतू डॉग सबसे ज्यादा बेरुखा है, न उसे मुझमें दिलचस्पी है, न कैमरे में और न ही जिंदगी में.”

इसके बाद उन्होंने मज़ेदार सवाल पूछा, “आपका डॉगी कब आपको ऐसा महसूस कराता है, जैसे आप उसके पालतू हों?”

गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने पालतू के साथ अपने प्यार भरे रिश्ते की झलक social media पर दिखाती रहती हैं. इस साल अप्रैल में भी उन्होंने कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह अपने डॉग को गले लगाते हुए नजर आईं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “हम सबके दिलों का बल्ब. क्या आप भी डॉग लवर हैं? नीचे कमेंट में बताएं कि आपका पालतू सबसे प्यारी कौन-सी हरकत करता है.”

इस बीच, ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक नई अनाउंसमेंट से लोगों का ध्यान खींचा है. वह जल्दी ही एक नया चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ लेकर आ रही हैं. इस शो में वह मशहूर एक्ट्रेस काजोल के साथ नजर आएंगी. यह शो ट्विंकल और काजोल दोनों मिलकर होस्ट और डायरेक्ट करेंगी.

इस शो में Bollywood और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे और अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातों को साझा करेंगे.

शो के बारे में बात करते हुए प्राइम वीडियो इंडिया में डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ लॉन्च कर रहे हैं. यह एक अलग तरह का टॉक शो होगा, जिसमें इंडियन एंटरटेनमेंट की दो सबसे समझदार महिलाएं, काजोल और ट्विंकल होस्ट के तौर पर दिखेंगी. ये दोनों इस टॉक शो को नए तरीके से पेश करेंगी.”

उन्होंने आगे कहा, “इस शो में कई मशहूर सितारे मेहमान बनकर आएंगे. काजोल और ट्विंकल अपने खास अंदाज में हंसी-मजाक, दमदार बातचीत और बेबाक राय के साथ शो को मजेदार बनाएंगी. हम बनिजय एशिया के साथ मिलकर ऐसा शो बना रहे हैं जो बोल्ड, नया और दर्शकों के लिए यादगार होगा.”

पीके/एएस