किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

New Delhi, 30 जुलाई . Prime Minister किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Wednesday को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा, “Prime Minister Narendra Modi 2 अगस्त को ठीक 11 बजे Prime Minister किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में डालने वाले हैं. इस अवसर पर वह किसानों से जुड़कर बात भी करेंगे. इसलिए किसानों से प्रार्थना है कि 2 अगस्त को ठीक 11 बजे आप Prime Minister के किसी न किसी कार्यक्रम से जरूर जुड़िए.”

उन्होंने बताया कि सभी कृषि विज्ञान केंद्र, आईसीआर के संस्थान, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज, मंडियां और पैक्स के मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित होंगे. शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने निकटतम कार्यक्रम में जरूर जुड़ें और Prime Minister को सुनें.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Wednesday को Prime Minister के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि इसका (योजना) लाभ अधिकतम किसानों तक पहुंचे. बैठक में देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, और कृषि विश्वविद्यालयों के निदेशक, कुलपति और प्रमुख वर्चुअल रूप से शामिल हुए.

Union Minister ने अधिकारियों को राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्राम स्तर पर किसानों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए और इस कार्यक्रम को एक राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में आयोजित करने का आह्वान किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषक सखी, ड्रोन दीदी, बैंक सखी, पशु सखी, बीमा सखी और ग्राम पंचायत सरपंच जैसे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी व्यापक रूप से पहुंचाई जाए. इसके साथ ही खरीफ फसलों पर किसानों से बातचीत कर उनके जुड़ाव को और भी मजबूत किया जाए.

डीसीएच/