जगन्नाथ सरकार का कांग्रेस पर हमला, बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर उठा रहे बेबुनियाद सवाल

New Delhi, 30 जुलाई . पीएम मोदी ने Tuesday को संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष की ओर से उठ रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाने के लिए किसी भी वर्ल्ड लीडर से बातचीत नहीं हुई थी. इसे लेकर BJP MP जगन्नाथ Government ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की.

जगन्नाथ Government ने के साथ खास बातचीत की और कहा कि पीएम मोदी ने सदन में हर एक मुद्दे पर चर्चा की और सबको स्पष्ट जवाब दिया.

जगन्नाथ Government ने पी. चिदंबरम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस बार-बार बेबुनियाद सवाल उठाती है और कहती है कि यह Pakistan से जुड़ा नहीं है, तो मैं बता दूं कि कांग्रेस का हर नेता शुरू से ही Pakistan के पक्ष में बोलता है. यह उनकी Pakistan समर्थित मानसिकता और वोट बैंक की राजनीति को दर्शाता है.”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी भी ऐसा ही बोलते हैं, जिससे लगता है कि उनका Pakistanी कनेक्शन ज्यादा है. कांग्रेस देशहित में काम नहीं कर रही. यह अब एक पारिवारिक पार्टी बन गई है. पहले कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया था, लेकिन अब यह परिवारवाद से चल रही है. उनका विरोध सिर्फ पीएम मोदी से है.”

उन्होंने आगे कहा कि पहले यह जानना चाहिए कि आतंकवाद से कितना नुकसान होता है. पूरी दुनिया देख रही है कि Pakistan का क्या हाल हुआ है. उसकी हड्डी टूट गई है. संसद में हमारे विदेश मंत्री और Prime Minister ने कांग्रेस की जमकर धुलाई की. कांग्रेस की भी हड्डी टूट गई है.

जगन्नाथ Government ने शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए गए उस सवाल पर भी जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि आज का Prime Minister, पंडित नेहरू के नाखून का अग्र भाग भी नहीं छू पाए हैं.

जगन्नाथ Government ने कहा, “उनका मकसद कुछ भी हो, लेकिन लोगों को पता है कि किसमें कितना दम है. कौन विश्व नेता बना, किसने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. आज दुनिया के बड़े-बड़े देश पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में India आगे बढ़ रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “शिवसेना का कोई नेता, चाहे छोटा हो या बड़ा, कुछ भी बोले, लोग जानते हैं कि हृदय सम्राट कौन है.”

वीकेयू/डीएससी