गुजरात एटीएस ने अल-कायदा की महिला आतंकी को किया गिरफ्तार, हर्ष संघवी ने सराहा

Ahmedabad, 30 जुलाई . Gujarat एटीएस (एटीएस) को आतंकवाद के खिलाफ अभियान में Wednesday को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन को Bengaluru से गिरफ्तार किया गया है. शमा परवीन की गिरफ्तारी पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए चार एक्यूआईएस आतंकियों से मिले सुरागों के आधार पर की गई है.

Gujarat के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस कार्रवाई को लेकर बयान जारी किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि Gujarat Police ने ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसके लिए Gujarat एटीएस की पूरी टीम बधाई की पात्र है. उन्होंने बताया कि शमा परवीन विशेष रूप से हाईली रेडिकलाइज्ड (काफी उग्र विचारधारा वाली) है और Pakistan स्थित आतंकियों से उसके प्रत्यक्ष संपर्क भी सामने आए हैं.

हर्ष संघवी ने बताया कि शमा परवीन पांच विभिन्न ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम कर रही थी और Pakistan के निर्देशों पर India में आतंकी नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रही थी. जांच में यह भी सामने आया है कि वह अलग-अलग डिजिटल डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रही थी, जिनसे कई अहम सबूत मिले हैं. उन्होंने कहा कि Gujarat एटीएस की सक्रिय और प्रोएक्टिव Policeिंग के चलते हम खतरनाक आतंकी संगठन की India में पैठ जमाने की साजिश को विफल करने में सफल हुए हैं.

गृह राज्य मंत्री ने दोहराया कि राज्य और केंद्र Government आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही हैं, और हर उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो देश की शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश करेगा.

इससे पहले, Gujarat एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई थीं. उन्हीं सुरागों के आधार पर Bengaluru में छापा मारकर शमा परवीन को गिरफ्तार किया गया.

पीएसके