Mumbai , 30 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली, एनएम जोशी मार्ग और वडाला के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से तीखे सवाल किए हैं. उन्होंने मांग की है कि इन प्रोजेक्ट्स के तहत 15,000 परिवारों को जल्द से जल्द घर दिए जाएं.
आदित्य ठाकरे ने कहा, “हमारी Government के समय शुरू हुए प्रोजेक्ट्स में दो विंग तैयार हो चुके हैं. पहले चरण के 556 परिवारों को गणेश उत्सव से पहले चाबियां दी जाएं, ताकि वे अपने नए घर में त्योहार मना सकें.”
उन्होंने Chief Minister से अपील की कि इन परिवारों को तत्काल घर उपलब्ध कराए जाएं. ठाकरे ने जोर देकर कहा कि यह प्रोजेक्ट उनकी Government की देन है और इसे जल्द पूरा करना Government की जिम्मेदारी है.
आदित्य ठाकरे ने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से इस पर जवाब मांगा और कहा कि जनता को सच जानने का हक है. वर्ली रीडेवलपमेंट जैसे प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करना न सिर्फ Government की जिम्मेदारी है, बल्कि यह हजारों परिवारों के भविष्य से भी जुड़ा है.
आतंकवाद के मुद्दे पर भी आदित्य ठाकरे ने केंद्र Government को घेरा. ऑपरेशन सिंदूर और महादेव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हमें अपनी सेना पर गर्व है, जो आतंकवादियों को मार गिराती है, लेकिन Government से सवाल पूछना भी जरूरी है कि ये आतंकी कहां से आए और कैसे गए? Government को आतंकवाद के खिलाफ ठोस नीति बनानी चाहिए और जवाबदेही तय करनी चाहिए.”
इसके साथ ही, आदित्य ठाकरे ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “कोकाटे अकेले नहीं, कई मंत्रियों पर सवाल उठ रहे हैं. एक राज्यमंत्री का डांस बार से संबंध और Government की चुप्पी क्या दर्शाती है? क्या यही हिंदुत्व की Government है?”
–
एकेएस/डीकेपी