Mumbai , 29 जुलाई . Samajwadi Party की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर विधायक अबू आजमी ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा का समर्थन करते हैं और उसी के लिए वोट भी मांगते हैं.
Samajwadi Party के विधायक अबू आजमी ने कहा कि मौलाना रशीदी भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं. चंद सिक्के मिलने के बाद मुस्लिम समुदाय की तरफ से बोलने के लिए टीवी पर आ जाते हैं. साजिद ने भाजपा के लिए वोट भी मांगा था. ऐसे लोग डिंपल यादव पर टिप्पणी कर रहे हैं, शर्म आनी चाहिए. डिंपल यादव एक चुनी हुई सांसद हैं और मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. जिस साड़ी को पहनकर वह संसद में जाती हैं, वही उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम में पहनी थी. यह हिंदू संस्कृति में पारंपरिक पहनावा है.
अबू आजमी ने कहा कि साजिद रशीदी को ‘मौलाना’ कहना भी सही नहीं, ऐसे लोगों को दलाली बंद करनी चाहिए और उन्हें शर्म आनी चाहिए. आप चाहते हो कि इस टिप्पणी से Samajwadi Party से मुसलमान नाराज हो जाएं. हमारी मस्जिदें पार्लियामेंट और एसेंबली का काम करने के लिए बनी हैं. अखिलेश यादव वहां कारोबार के सिलसिले में नहीं गए थे. आप जैसे लोग इस तरह की बात करने लायक नहीं हैं, शर्म आनी चाहिए, मौलाना के नाम पर कलंक हैं.
दरअसल, social media पर वायरल वीडियो में मौलाना साजिश रशीदी सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर टिप्पणी करते दिखे. डिंपल यादव ने कुछ दिनों पहले एक मस्जिद का दौरा किया था, और इसी दौरे की कुछ तस्वीरें और वीडियो social media पर आईं. उनके इसी दौरे पर पहनावे को लेकर रशीदी ने टिप्पणी की थी.
–
एएसएच/एबीएम