पाकिस्तान के साथ युद्ध ट्रंप ने नहीं रुकवाया, ऐसा क्यों नहीं बोला गया : इमरान मसूद

New Delhi, 29 जुलाई . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समर्थन किया. उन्‍होंने कहा कि Pakistan के साथ युद्ध ट्रंप ने नहीं रुकवाया, Prime Minister ने संसद में ऐसा क्यों नहीं बोला?

Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कहा, “अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया. अगर दम है तो Prime Minister सदन में यह बोल दें कि वे असत्य बोल रहे हैं. इंदिरा गांधी की 50 प्रतिशत हिम्मत भी हो, तो वे यह कह देंगे. अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है.”

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने 50 प्रतिशत कहा है, यहां तो एक प्रतिशत भी नहीं दिखाई दे रहा है. Prime Minister ने एक बार भी नहीं कहा कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने झूठ बोला है. हमने तो विशेष तौर पर कहा था कि दम है तो बोलकर दिखाओ कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने झूठ बोला है. Prime Minister जवाब देने को तैयार नहीं हैं. आप विषय से हटकर बात कर रहे हैं.

उन्‍होंने सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्‍तान के दो टुकड़े किए थे, आपने क्‍या किया. आप एक सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नहीं हो रहे कि ट्रंप के कहने पर पाकिस्‍तान के साथ सीजफायर क्‍यों किया.

उन्‍होंने कहा कि यह बदला हुआ India है, जो डोनाल्‍ड ट्रंप के सामने झुक गया. India क्रिकेट खेल रहा है Pakistan के साथ, यही बदला हुआ India है.

वहीं, कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. उन्‍होंने कहा कि पीएम को सदन में बोलना चाहिए था कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने मध्‍यस्‍थता नहीं की है. ट्रंप ने कई बार कहा है कि उन्‍होंने भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीज‍फायर करवाया है. सदन में पीएम ने भाषण की शुरुआत में ही झूठ बोल दिया कि हमले के बाद विपक्ष खासकर कांग्रेस के लोग Government के साथ नहीं थे. यह मीडिया और रिकॉर्ड में है कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर Government के साथ खड़ा था.

एएसएच/एबीएम