कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही : जेपी नड्डा

New Delhi, 29 जुलाई . संसद का मानसून सत्र चल रहा है. Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

जेपी नड्डा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि Prime Minister Narendra Modi द्वारा आज Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चा में दिया गया वक्तव्य कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम जाल को तोड़ने वाला और Pakistan व आतंकवाद के खिलाफ India के अटूट संकल्प का परिचायक है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना द्वारा दिए गए तथ्यों को झुठलाकर Pakistan की भाषा बोल रहे हैं. Prime Minister ने अपने संबोधन के जरिए उन ताकतों को आईना दिखाया है, जो देश के समक्ष सिर्फ एक परिवार के साथ ही तुष्टिकरण की नीति को सर्वोपरि रखते हुए झूठ के द्वारा देशवासियों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं.

नड्डा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए मोदी Government ने Pakistan और आतंकियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि India पर आतंकी हमला करोगे तो हमारी Government अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय से करारा जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि विगत 11 वर्षों में Prime Minister मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में India हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और समर्थवान हुआ है. सुरक्षा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के साथ India ने नए आयाम स्थापित किए. देश के हर नागरिक की सुरक्षा मोदी Government की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आतंकवाद के समूल नाश के लिए हमारी Government कृत-संकल्पित है.

डीकेपी/