यूपी: पानी में डूबी मर्सिडीज कार, मालिक ने नगर आयुक्त को भेजा लीगल नोटिस

गाजियाबाद, 29 जुलाई . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कारोबारी अमित किशोर की मर्सिडीज कार बारिश के बाद जलभराव के कारण खराब हो गई. उन्होंने इस मामले में नगर आयुक्त को लीगल नोटिस भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है.

दरअसल, अमित किशोर की मर्सिडीज बारिश के बाद सड़क पर जलभराव के कारण पानी में डूब गई. इसके बाद कार में खराबी आ गई. जब कार को नोएडा के सर्विस सेंटर भेजा गया, तो उसमें पांच लाख का खर्च सामने आया. अब पीड़ित ने नगर आयुक्त को लीगल नोटिस भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है.

साहिबाबाद से वसुंधरा जाते समय जलभराव से मर्सिडीज खराब हुई. जल निकासी व्यवस्था सही न होने से 23 जुलाई को मर्सिडीज को क्रेन के माध्यम से नोएडा सर्विस सेंटर भेजना पड़ा था. नोटिस में नगर निगम से 5 लाख रुपए की मानसिक क्षतिपूर्ति और वाहन की मरम्मत का संपूर्ण खर्च वहन करने की मांग की गई है. यह नोटिस लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.

मामले को लेकर अमित किशोर ने बताया, “नगर निगम की घोर लापरवाही, भ्रष्टाचार और जल निकासी व्यवस्था की पूर्ण विफलता के विरुद्ध नगर आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजा है. 23 जुलाई को लाजपत नगर साहिबाबाद से वसुंधरा जाते समय भयंकर जलभराव के कारण मेरी कार पूरी तरह पानी में फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई. वाहन को क्रेन के माध्यम से नोएडा सर्विस सेंटर भेजना पड़ा. यह लड़ाई केवल मेरी नहीं, पूरे जिले की है. जब जनता टैक्स देती है तो जवाबदेही भी तय होनी चाहिए.”

इस नोटिस को अधिवक्ता प्रेम प्रकाश ने जारी किया. उन्होंने कहा, “यह केवल एक वाहन की क्षति का मामला नहीं है, यह जिले की नागरिक व्यवस्था की गहराई से जांच का विषय है. नगर निगम का कर्तव्य है कि वह नागरिकों की सुरक्षा, सफाई और जीवन स्तर की जिम्मेदारी ले. यदि 15 दिनों के भीतर संतोषजनक उत्तर और कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित पक्ष उच्च न्यायालय, लोकायुक्त व अन्य मंचों पर शिकायत दर्ज कराने के लिए बाध्य होगा.”

एससीएच/डीएससी