चमोली, 29 जुलाई . केंद्र सरकार की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो गरीब और मध्यम वर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ इन्हीं में से एक है, जिससे उत्तराखंड के चमोली जिले के लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
चमोली जिले में लगभग 72 प्रतिशत लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं. जिले में 2 लाख 29 हजार 384 लाभार्थी इस योजना के तहत पंजीकृत हैं, जिनमें से 51 हजार से ज्यादा लाभार्थी विभिन्न अस्पतालों में इस योजना का लाभ ले चुके हैं.
जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती चमोली के कुंज पोथनी की लाभार्थी रजनी देवी का इलाज हो रहा है. आयुष्मान कार्ड होने की वजह से उन्हें काफी मदद मिली है. लाभार्थी के पति शिशुपाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी का छह महीने से इलाज चल रहा है. अगर इस योजना का लाभ नहीं मिलता तो इलाज में बहुत पैसे लग जाते. आयुष्मान कार्ड होने की वजह से अभी तक कोई पैसा अस्पताल को नहीं देना पड़ा है.
उन्होंने इस योजना के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया.
अस्पताल में भर्ती प्रियंका के परिजन बताते हैं कि उनकी बिटिया की तबीयत खराब है और अस्पताल में इलाज जारी है. आयुष्मान कार्ड से उन्हें निशुल्क इलाज मिला. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान सभी जांच भी निशुल्क किए गए.
लाभार्थी की परिजन ममता नेगी ने बताया कि वह अपनी भतीजी का इलाज करा रही हैं. आयुष्मान कार्ड होने की वजह से अस्पताल में पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं. उन्होंने सरकार की इस योजना की सराहना की.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को हर साल पांच लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है. इस योजना का उद्देश्य गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है.
–
एएसएच/एबीएम