प्रधानमंत्री मोदी का राहुल गांधी को जवाब, ‘दुनिया के किसी भी नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नहीं रुकवाया’

New Delhi, 29 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा में भाग लेते हुए Tuesday को Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जवाब दिया. उन्होंने Lok Sabha में कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने India को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका था.

Prime Minister मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को नहीं रुकवाया. उन्होंने कहा कि 9 मई की रात और 10 मई की सुबह हमने Pakistan की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था. आज Pakistan भी जान गया है कि India का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है. उसे ये भी पता है कि भविष्य में नौबत आई तो India आगे कुछ भी कर सकता है. इसलिए मैं फिर से लोकतंत्र के इस मंदिर में दोहराना चाहता हूं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है. अगर Pakistan ने दुस्साहस की, कल्पना की तो, उसे करारा जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के प्रहार ने Pakistan को घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया. Pakistan ने डीजीएमओ को फोन कर गुहार लगाई कि बस करो, बहुत मारा. अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है. प्लीज हमला रोक दो. India ने पहले ही दिन कह दिया था कि India ने अपने लक्ष्य पूरे कर दिए. अगर आप कुछ करोगे तो जवाब देंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपPresident जेडी वेंस ने मुझसे बात करने का प्रयास किया. वह घंटे भर कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं फोन उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया. फिर अमेरिका के उपPresident ने मुझे बताया कि Pakistan बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मैंने कहा, अगर Pakistan का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर Pakistan हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था, ‘हम गोली का जवाब गोले से देंगे’.

इससे पहले Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कहा, “अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया. अगर दम है तो Prime Minister सदन में यह बोल दें कि वे असत्य बोल रहे हैं. इंदिरा गांधी की 50 प्रतिशत हिम्मत भी हो, तो वे यह कह देंगे. अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है.”

डीकेपी/एबीएम