पटना, 29 जुलाई . Lok Sabha और राज्यसभा में जारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने दावा किया है कि यदि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लेंगे.
Tuesday को पटना पहुंचे कांग्रेस नेता उदित राज ने से बातचीत की. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद में चल रही चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया.
उदित राज ने पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में सरकार पर सुरक्षा चूक और जवाबदेही की कमी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहलगाम एक प्रमुख पर्यटक स्थल होने के बावजूद, वहां पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं थे. इस हमले में आतंकियों ने हमारे लोगों को मारा. हमला करने के बाद आतंकी कहां चले गए, और सरकार इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही.
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर Supreme court में हुई सुनवाई पर कांग्रेस नेता ने Supreme court से केवल सलाह नहीं, बल्कि इस मामले में स्पष्ट और निश्चित फैसला करने का आग्रह किया.
उन्होंने दावा किया कि एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य बेईमानी से चुनाव जीतना है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. यह प्रक्रिया सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है.
विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस और राजद का आरोप है कि एसआईआर के जरिए गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं, जिससे उनके मताधिकार पर असर पड़ेगा.
उदित राज ने कहा कि यदि Supreme court का फैसला सही नहीं रहता है तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
–
डीकेएम/एबीएम