बीजिंग, 29 जुलाई . अब तक, सिंगापुर में आयोजित 2025 फीना विश्व चैंपियनशिप में चीनी टीम ने 10 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य पदक सहित 16 पदक जीते हैं. इस तरह चीन पदक तालिका में पहले स्थान पर है. जबकि, ऑस्ट्रेलियाई और जर्मन टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
स्थानीय समयानुसार 27 जुलाई की शाम, 2025 फीना विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 1-मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग प्रतियोगिता के फाइनल में, प्रारंभिक दौर में प्रथम स्थान पर रहे चीनी खिलाड़ी जेंग च्युय्वान ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा और शानदार बढ़त के साथ चैंपियनशिप जीती. जबकि, उनके साथी व चीनी खिलाड़ी येन सयू ने कांस्य पदक जीता.
वहीं, 28 जुलाई को, 2025 फीना विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतियोगिता के फाइनल में, चीनी खिलाड़ी छिन हाइयांग ने स्वर्ण पदक जीता.
वहीं, महिलाओं की सिंक्रोनाइज्ड 10 मीटर प्लेटफॉर्म प्रतियोगिता के फाइनल में, चीनी खिलाड़ी छन युसी और चांग मिनचिए ने शानदार प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता, जिससे चीन की डाइविंग ड्रीम टीम का शानदार रिकॉर्ड जारी रहा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/