प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें: मुख्यमंत्री योगी

वाराणसी, 29 जुलाई . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह Prime Minister के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. विकासखंड सेवापुरी के ग्राम सभा बनौली में आगामी 2 अगस्त को Prime Minister की जनसभा प्रस्तावित है.

Chief Minister ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी कतई नहीं होनी चाहिए. पेयजल, शौचालय, हवा आदि की व्यवस्था के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं.

सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम बनाएं रखने पर विशेष जोर दिया. Chief Minister ने कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए उचित स्थान पर समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने के लिए भी Police के अधिकारियों को निर्देशित किया. कमिश्नर एस. राजलिंगम ने मानचित्र के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में Chief Minister को विस्तार से अवगत कराया.

ज्ञात हो कि Prime Minister Narendra Modi के आगमन से पहले Chief Minister योगी आदित्यनाथ Monday को तैयारियों की समीक्षा की. वह दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. पीडब्ल्यूडी की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. सर्किट हाउस में वाराणसी के साथ ही आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की है. इसके बाद दो अगस्त को पीएम के प्रस्तावित दौरे से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की है.

अधिकारियों ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi दो अगस्त को काशी की जनता को करोड़ों की लागत वाली 54 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. Prime Minister Narendra Modi की जनसभा के ल‍िए दो अगस्त को सेवापुरी के बनौली गांव में जनसभा में पंडाल लगाने का कार्य तेजी पर चल रहा है. जनसभा स्थल पर लगे पंडाल 20 ब्लॉक में विभाजित होंगे. वहीं कई सिक्योरिटी गेट से होकर लोगों को जाना होगा.

विकेटी/एएस