‘फ्री बलूचिस्तान’ मुद्दा उठाने पर मीर यार बलूच ने सांसद उमेशभाई पटेल का जताया आभार

क्वेटा, 29 जुलाई . बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता मीर यार बलूच ने दमण और दीव से Lok Sabha सांसद उमेशभाई पटेल का आभार जताया है, जिन्होंने भारतीय संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस के दौरान ‘फ्री बलूचिस्तान’ का मुद्दा उठाया.

Monday को Lok Sabha में बोलते हुए उमेशभाई पटेल ने कहा, “पाकिस्तान को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर स्वतंत्र देशों में बदला जाना चाहिए, जैसे हमने बांग्लादेश के मामले में किया था. इसकी शुरुआत बलूच लोगों को समर्थन देकर की जानी चाहिए, जो पाकिस्तान से स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग एक स्वतंत्र देश बनना चाहिए.”

मीर यार बलूच ने बलूच जनता की ओर से उमेशभाई पटेल के “दूरदर्शी और ऐतिहासिक भाषण” के लिए सराहना की और कहा कि यह भाषण “हमारी राष्ट्रवादी आकांक्षाओं के साथ गूंजता है और हम उन्हें बलूच जनता का सच्चा मित्र मानते हैं.”

पटेल ने मीर यार बलूच की पोस्ट को एक्स पर रीपोस्ट करते हुए लिखा, “अब समय की मांग है कि सरकार इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाए.”

मीर यार बलूच ने कहा कि भारतीय संसद में ‘फ्री बलूचिस्तान’ की आवाज गूंजना 140 करोड़ भारतीयों और 60 लाख बलूच नागरिकों की साझा आकांक्षाओं का सशक्त प्रमाण है. उन्होंने इसे “न्याय, स्वतंत्रता और शांति के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता” का प्रतीक बताया.

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय संसद के अन्य सदस्य भी उमेशभाई पटेल के उदाहरण का अनुसरण करेंगे और बलूचिस्तान की आजादी के लिए समर्थन देंगे.

इससे पहले Monday को मीर यार बलूच ने Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के भारतीय संदेश को उद्धृत करते हुए बलूचिस्तान का मुद्दा संसद में उठाने की अपील की थी.

अपने पत्र में उन्होंने भारतीय जनता की एकता और पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सरकार की सख्त नीति की प्रशंसा की.

डीएससी/