देवघर हादसे में मृत कांवड़ियों के परिजनों के एक-एक लाख और घायलों को 20-20 हजार की सहायता राशि देगी झारखंड सरकार

देवघर, 29 जुलाई . Jharkhand Government ने देवघर जिले के मोहनपुर में Tuesday सुबह भीषण सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों के लिए 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

Chief Minister हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी Tuesday दोपहर देवघर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. Tuesday की सुबह कांवरियों से भरी बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 23 अन्य घायल हो गए.

यह हादसा उस समय हुआ जब बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के बाद सभी कांवड़िए बासुकीनाथ की ओर जा रहे थे. घटना के फौरन बाद Chief Minister हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए.

गंभीर रूप से घायल सात श्रद्धालुओं को एम्स देवघर में भर्ती कराया गया है, जहां उनके इलाज की विशेष व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने देवघर सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और इलाज की स्थिति की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज, दवा और जांच पूरी तरह मुफ्त कराई जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि इलाज के बाद सभी घायलों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर Government पूरी तरह सतर्क है और ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन Government पूरी गंभीरता से हालात का सामना कर रही है.

देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की जा रही है. यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों और वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मेला क्षेत्र में चलने वाली सभी गाड़ियों और चालकों की सुरक्षा जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं.

एसएनसी/एएस