हमें पाकिस्तान से खतरा है, तो चीन राक्षस है : अखिलेश यादव

New Delhi, 29 जुलाई . Samajwadi Party के प्रमुख और Lok Sabha सांसद अखिलेश यादव ने चीन के विषय पर Government को सावधान किया है. Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हमें चीन से उतना ही खतरा है जितना हमारे देश को आतंकवाद से खतरा है.

Lok Sabha में अखिलेश यादव ने कहा कि Pakistan से आतंकवाद आ रहा है, लेकिन इस मुल्क के पीछे चीन खड़ा है, जिससे हमें सावधान रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी ने हमेशा देश की Governmentों को चेताया है कि हमारा खतरा Pakistan नहीं है, बल्कि चीन है. न सिर्फ वह (चीन) समय-समय पर हमारी जमीन छीन रहा है, बल्कि हमारे बाजार को भी छीनने का काम कर रहा है.

सपा प्रमुख ने मांग उठाई कि Government को चीन और Pakistan पर लगाम लगाने के लिए 10 या 15 साल के लिए ऐसा फैसला लेना चाहिए, जिससे वहां से हमारा कारोबार कम होता चला जाए. उन्होंने कहा कि अगर चीन से हमारा कारोबार कम नहीं हुआ तो हम India को आत्मनिर्भर नहीं बना पाएंगे.

अखिलेश यादव ने सदन में फिर दोहराया कि अगर हमें Pakistan से खतरा है, तो चीन राक्षस है. वह हमारी जमीन और हमारा बाजार दोनों छीन लेगा. उन्होंने सदन में Government से सवाल करते हुए कहा, “क्या India सीमा पर चीन से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है? इसका जवाब Government को देना चाहिए.”

Samajwadi Party के प्रमुख ने यह भी मांग की कि Government को डिफेंस बजट को भी बढ़ाना चाहिए और यह जीडीपी का कम से कम 3 प्रतिशत होना चाहिए.

Lok Sabha में सपा प्रमुख ने ‘ऑपरेशन महादेव’ की टाइमलाइन पर सवाल उठाए. उन्होंने सवाल किया कि ‘पहलगाम के आतंकवादियों का एनकाउंटर कल (28 जुलाई) ही क्यों हुआ?”

सदन में अखिलेश यादव ने ‘अग्निवीर’ का विषय भी उठाया. उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है जब इतनी महत्वपूर्ण बहस हो रही है तो Government अपनी अग्निवीर वाली योजना को वापस लेने का काम करेगी.”

डीसीएच/