Bhopal , 29 जुलाई . Madhya Pradesh विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया, जब उन्होंने Government पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए बीन बजाई. विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाने का प्रतीकात्मक नाटक प्रस्तुत किया.
कांग्रेस का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन भाजपा Government की संवेदनहीनता और अहम मुद्दों पर चुप्पी के खिलाफ किया गया. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि भाजपा Government अब बिल्कुल भैंस के समान संवेदनहीन हो गई है, जो कितने भी बड़े और जनहित के मुद्दे उठाए जाएं, उन्हें सुनने और समझने को तैयार नहीं होती.
कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में आदिवासी वर्ग पर बढ़ते अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को उनकी पार्टी सदन के अंदर और बाहर उठा रही है, मगर राज्य Government इन मुद्दों पर पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है. ऐसा लगता है कि Government भैंस है और मजबूरी में उन्हें उसके आगे बीन बजानी पड़ रही है.
कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव का कहना है कि भाजपा Government जनहित के मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है. इन्हीं जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. राज्य में किसान, दलित, आदिवासी, और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दों के साथ राज्य में बढ़ रहे ड्रग माफिया के खिलाफ Government मौन साधे हुए है. ड्रग के कारोबार से जुड़े लोगों को सत्ता से जुड़े लोगों का खुला समर्थन हासिल है.
राज्य में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और उसका आज Tuesday को दूसरा दिन है. इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने Monday को गिरगिट खिलौने लेकर प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि Government गिरगिट की तरह रंग बदल रही है.
वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा विधायकों ने न केवल तंज कसा था बल्कि एतराज भी जताया था और कहा था कि कांग्रेस ही गिरगिट है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा की Government ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया. 3000 रुपए प्रतिमाह देने की बात हुई थी, मगर उस पर पूरी तरह अब तक अमल नहीं हुआ है.
–
एसएनपी/एएस