![]()
नीमकाथाना, 28 जुलाई . Rajasthan के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत Monday को नीमकाथाना के मावंडा कला स्थित कुडली की ढाणी में शहीद दयाराम सैनी की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने शहीद दयाराम सैनी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
समारोह को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने वर्तमान भाजपा Government पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, पूर्ववर्ती कांग्रेस Government की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का सिलसिला जारी है. हमारी Government ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना शुरू की, सीकर को संभाग का दर्जा दिया और नीमकाथाना को जिला बनाया. लेकिन, भाजपा Government ने सत्ता में आते ही इन विकास कार्यों को रोकने का काम किया.
उन्होंने सीकर संभाग और नीमकाथाना नगर परिषद को नगरपालिका बनाने और कई प्रशासनिक कार्यालयों को बंद करने की कार्रवाइयों की कड़ी आलोचना की.
अशोक गहलोत ने Chief Minister भजनलाल शर्मा को निशाने पर लेते हुए कहा, “Chief Minister जी, आप यमुना का पानी नीमकाथाना लाएंगे तो मैं खुद आपको माला पहनाने आऊंगा.”
उन्होंने भाजपा की नकारात्मक सोच पर तंज कसते हुए कहा कि Governmentों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन विकास कार्यों को रोकना उचित नहीं.
गहलोत ने कहा, “जब मैं Chief Minister था, तब वसुंधरा राजे के कार्यकाल के विकास कार्यों को नहीं रोका, बल्कि उन्हें आगे बढ़ाया.”
झालावाड़ हादसे पर बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा Government काम करने के बजाय पूर्ववर्ती कांग्रेस Government पर आरोप लगाने में व्यस्त है.
उन्होंने कहा, “आरोप लगाना आसान है, लेकिन Government को प्रदेश के लिए काम भी करना चाहिए. आज Rajasthan में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं. हमारी Government में भ्रष्टाचार पर अंकुश था, लोग भ्रष्टाचार करने से डरते थे, लेकिन अब वह भय खत्म हो गया है. अपराधियों में कोई डर नहीं है और आम जनता की सुनवाई नहीं हो रही. भाजपा Government को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर जनता के हित में काम करना चाहिए.”
–
एकेएस/एबीएम