Mumbai , 28 जुलाई . जम्मू-कश्मीर में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इसे लेकर Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो India में आतंकवाद फैलाएगा, हमारी सेना उसके साथ इसी तरह का सलूक करेगी.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘ऑपरेशन महादेव’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मैं ऐसा मानता हूं कि भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण घटना है कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जो भी India के खिलाफ लड़ाई करेगा, आतंकवाद फैलाएगा, हमारी सेना इस प्रकार का सलूक करेगी.
Maharashtra के Chief Minister ने नागपुर की दिव्या देशमुख के वूमेन चेस वर्ल्ड कप की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि Maharashtra Government की ओर से निश्चित तौर पर उनका सम्मान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि Maharashtra के नागपुर की रहने वाली दिव्या देशमुख ने यह खिताब जीता है. उन्होंने दुनिया की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ियों में शुमार कोनेरू हम्पी को हराया. विशेष यह है कि बहुत कम उम्र में दिव्या ने यह मुकाम हासिल किया.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नए India की परछाई देखने को मिल रही है, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में जिस प्रकार से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया गया है, सारे टूर्नामेंट में चाहे नेशनल लेवल हों या इंटरनेशनल लेवल, हर जगह हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
–
डीकेपी