राजनीतिक विरोध के नाम पर देशहित को ताक पर रख रहा विपक्ष : विजय सिन्हा

Patna, 28 जुलाई . बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व Union Minister पी. चिदंबरम द्वारा पहलगाम की घटना में पाक पोषित आतंकियों की संलिप्तता पर सवाल उठाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज पूरा देश एकजुट खड़ा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद India के साथ खड़ी है. ऐसे समय में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेता और वर्षों तक Union Minister के पद पर रहने वाले व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का गैरजिम्मेदाराना बयान देना निंदनीय है. वे Pakistan के वकील की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

सिन्हा ने कहा कि आज Political विरोध के क्रम में कांग्रेस और उसके सहयोगी देश के दुश्मनों के हाथों खेलने लगे हैं. वे कभी तुष्टीकरण के लिए, कभी ‘सिर तन से जुदा’ वाली विचारधारा को बढ़ावा देने में जुट जाते हैं, तो कभी ग्लोबल आतंकियों को सम्मान के साथ संबोधित करते हैं. पहलगाम की घटना के बाद इनकी पार्टी से जुड़े एक Chief Minister के बयानों को Pakistan में सराहा जा रहा था. बिहार में भी उनके सहयोगी न्यायालय द्वारा आतंकियों से सांठगांठ रखने वाले घोषित अपराधी के नाम के नारे तक लगवाते हैं.

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और उनके सहयोगी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे थे. जब Government ने उस पर चर्चा कराने की पहल की, तो ये लोग हंगामे पर उतर आए. देश के लोग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से जानना चाहते हैं कि कांग्रेस का कमिटमेंट India के प्रति है या India को अस्थिर करने वालों के साथ है. कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के नेता जिस प्रकार व्यवहार करने लगे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि उनकी संवेदनाएं और सहानुभूति कहीं न कहीं Pakistan के साथ है.

सिन्हा ने आगे सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी सेना और अपने देश की चुनी हुई Government के प्रति संदेह और आशंकाओं का माहौल बनाकर आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं? ये लोग विदेशों में जाकर अपने देश के संस्कार और संस्कृति पर सवाल उठाते हैं. वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के चक्कर में आखिर कांग्रेस पार्टी और उनके नेता क्या हासिल करना चाहते हैं?

एमएनपी/एएस