पुणे, 28 जुलाई . महाराष्ट्र में पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड इलाके से धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया. पिंपरी पुलिस ने एक विदेशी नागरिक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपियों में एक नाबालिग भी है.
मिली जानकारी के अनुसार वैष्णो माता देवी मंदिर के करीब ‘सी’ ब्लॉक निवासी सनी बंसीलाल दनानी (27) नाम के एक युवक ने पिंपरी पुलिस थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर मुकाई चौक रावेत स्थित हाय होम बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 204 निवासी शेफर जेविक जेकप (41) और उसके साथ रहने वाले विजय कदम (46) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसमें एक नाबालिग को भी आरोपी बनाया गया. जेकप मूल रूप से अमेरिका के कैलिफोर्निया का रहने वाला है.
मामले के जांच अधिकारी एसीपी सचिन हीरे ने बताया, “कुछ लोग सिंधी समाज से जुड़े हुए हैं, जिनका पैसों की लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पकड़े गए आरोपी के साथ-साथ उनके अन्य साथी भी इसी इलाके में मुफ्त में धर्मग्रंथ बांट रहे थे. वे कहते थे कि अगर हमारे धर्म में आप परिवर्तित हो गए तो घर में सुख-शांति आएगी, लोग धनवान होंगे और सभी बीमारी और पीड़ा से मुक्त हो जाएंगे.”
पुलिस ने बताया, पकड़े गए अपराधियों से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनका डाटा खंगाला जा रहा है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 299,3,(5) समेत विदेशी नागरिक कानून की धारा 14(बी)(सी) के तहत मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि पिंपरी चिंचवड इलाके में सिंधी धर्मियों की तादाद काफी ज्यादा है, जिसमें से कुछ पैसों की लालच में धर्मांतरण भी कर चुके हैं. अब इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी. सिंधी समाज की तरफ से मांग की जा रही है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. वहीं, इस मामले की गहराई से जांच की गई.
–
एससीएच/एबीएम