इंडी अलायंस को महिलाओं के अधिकारों की चिंता नहीं: प्रदीप भंडारी

New Delhi, 28 जुलाई . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया है.

भंडारी ने कहा कि अखिलेश यादव महिलाओं के अधिकारों की बात तो करते हैं, लेकिन जब उनकी पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव के साथ हुए कथित अभद्र व्यवहार पर बोलने की बारी आई, तो वे चुप रहे. भंडारी ने इसे अखिलेश की वोट बैंक की मजबूरी करार दिया.

Monday को से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और इंडी गठबंधन पर मौलाना साजिद रशीदी की सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है. भंडारी ने कहा कि अखिलेश यादव, जो महिलाओं के अधिकारों की बात करते हैं, अपनी पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर चुप हैं, जो उनकी वोट बैंक की विवशता दिखाता है.

उन्होंने इसे सपा और इंडी गठबंधन की महिला विरोधी मानसिकता का सबूत बताया. इस मामले में भंडारी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा, जिनके ‘मोहब्बत की दुकान’ और ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ जैसे नारों को उन्होंने इस संदर्भ में खोखला करार दिया.

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि अखिलेश का मौन और इंडी गठबंधन की चुप्पी महिलाओं के सम्मान और अधिकारों के प्रति उनकी उदासीनता को उजागर करती है.

भंडारी ने पूरे इंडी गठबंधन को ‘महिला विरोधी’ बताते हुए कहा कि इन्हें महिलाओं के अधिकारों की चिंता नहीं है. अगर इन्हें चिंता है तो बस अपने वोट बैंक की. वोट बैंक ने इनके मुंह पर ताला जड़ दिया है, इसके अलावा कुछ नहीं दिखाई देता है.

बता दें कि यह विवाद मौलाना साजिद रशीदी की डिंपल यादव के खिलाफ टेलीविजन चर्चा के दौरान की गई टिप्पणी से शुरू हुई, जिसमें उन्होंने डिंपल के सिर न ढकने और संसद मार्ग की मस्जिद में सपा की बैठक में उनकी उपस्थिति पर आपत्तिजनक बयान दिया. मौलाना की अभद्र टिप्पणी पर विरोध जताया जा रहा है.

डीकेएम/केआर