देवघर, 28 जुलाई . सावन की तीसरी Monday ी पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है. कांधे पर कांवड़, जुबां पर ‘बोल बम’ का नारा और दिल में भक्ति लिए लाखों श्रद्धालु 108 किमी की कांवर यात्रा पूरी कर भगवान शंकर के इस ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे हैं.
Monday तड़के 04:06 बजे जैसे ही मंदिर के पट खोले गए और जलार्पण की शुरुआत हो गई. सबसे पहले कांचा जल और प्रातः कालीन पूजा की गई. इसके बाद कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाना शुरू किया. सुबह 5 बजे तक 50 हजार से अधिक शिवभक्त जलार्पण करने के लिए कतार में खड़े थे. आठ बजते-बजते बाबा के धाम में करीब 10 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. प्रशासन का अनुमान है कि तीन लाख से अधिक श्रद्धालु जलार्पण करेंगे. इससे एक दिन पहले, Sunday को 2.75 लाख भक्तों ने बाबा पर जल चढ़ाया था.
देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. मेला क्षेत्र में आवास, स्वास्थ्य सेवा और सहायता शिविर लगाए गए हैं. सुरक्षा के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में 564 मजिस्ट्रेट और करीब 9 हजार 650 Police जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही 4 सीआरपीएफ की कंपनियां और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. 765 cctv , 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन लगातार मेला क्षेत्र पर निगरानी रख रहे हैं.
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 101 स्थानों पर इंतजाम किए गए हैं. कोठिया टेंट सिटी में 1,500 और बाघमारा टेंट सिटी में 350 बेड की व्यवस्था की गई है, जबकि आध्यात्मिक भवन में 10 हजार लोग रुक सकते हैं. बाबाधाम में बनाए गए शिवलोक परिसर में शाम को ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा. शिवगंगा और जलसार में प्रतिदिन लेजर शो और बाबा मंदिर पर थ्री-डी मैपिंग शो के जरिए भी श्रद्धालुओं को बाबा धाम की कथा दिखाई जा रही है.
–
एसएनसी/पीएसके