‘सरकार और विपक्ष मिलकर ठोस रणनीति बनाए’, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले बोलीं मायावती

लखनऊ, 28 जुलाई . संसद में Monday को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. इस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष को मिलकर ऐसा मजबूत प्लान बनाना चाहिए, जिससे देश की महिलाओं का सिंदूर न उजड़े यानी उनके पतियों की जान न जाए और किसी मां को अपने बेटे को खोने का दर्द न झेलना पड़े.

मायावती ने Monday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता व विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिये. आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े तथा मां को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े इस पर सरकार एवं विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिये, यही समय की मांग भी है.”

ज्ञात हो कि Lok Sabha में Monday को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी. यह चर्चा एक हफ्ते तक संसद की कार्यवाही के बाधित होने के बाद हो रही है.

Lok Sabha में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. यह 16 घंटे की महत्वपूर्ण बहस होगी, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे. वे पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के व्यापक प्रभावों पर सरकार का पक्ष रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं.

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी सांसदों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘पहलगाम आतंकी हमले’ पर चर्चा कराने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया था, जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा था. सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों ही राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े दो अहम मुद्दों पर संसद में चर्चा की तैयारी कर रहे हैं.

विपक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को लेकर सरकार को घेर सकता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को उन्होंने रुकवाया था.

वहीं, सरकार भी हर मुद्दे पर जवाब देने के लिए तैयार है.

दरअसल, भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. इस अभियान के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों और सैन्य अड्डों को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया था.

विकेटी/पीएसके