सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील : एसपी सिंह बघेल

आगरा, 27 जुलाई . मानसून सत्र के प्रारंभ के बाद Prime Minister Narendra Modi की संसद में अनुपस्थिति को लेकर विपक्षी दलों ने तीखा हमला बोला है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि Prime Minister बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मुद्दे से बचने के लिए संसद सत्र में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने Government का पक्ष रखा और विपक्ष पर पलटवार किया. से बातचीत में बघेल ने कहा, “Prime Minister देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने Lok Sabha और राज्यसभा में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज की है. वह न केवल संसद में सक्रिय रहे हैं, बल्कि विभिन्न सवालों का जवाब भी दिया है.”

उन्होंने बताया कि Prime Minister इस समय वैश्विक मंचों पर India के हितों को मजबूत करने और राष्ट्रव्यापी मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए विदेश दौरे पर थे. Government सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष रचनात्मक सहयोग से भाग रहा है.

एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष के आरोपों को आधारहीन करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी की अनुपस्थिति का मतदाता सूची से कोई संबंध नहीं है.

एसपी सिंह बघेल ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया.

उन्होंने कहा, “पुनरीक्षण प्रक्रिया के जरिए बांग्लादेश और अन्य देशों से आए घुसपैठियों की पहचान हो रही है. विपक्ष का रवैया India के लोकतंत्र और संप्रभुता के लिए खतरा है. क्या कोई भारतीय नागरिक Pakistan, चीन या बांग्लादेश में जाकर वहां की मतदाता सूची में शामिल हो सकता है? India में करीब 50 लाख घुसपैठियों की पहचान की गई है, जिन्हें मतदान का अधिकार नहीं दिया जा सकता.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग केवल संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत काम करता है. चुनाव आयोग की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और संवैधानिक है. घुसपैठियों को मतदाता सूची से हटाना India की सुरक्षा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी है.

एकेएस/एबीएम