सीकर, 27 जुलाई . राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.
उन्होंने झालावाड़ में सात बच्चों की मौत के मामले को लेकर सरकार की लापरवाही पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आजादी के 70 साल बाद भी ऐसी घटनाएं शर्मनाक हैं. यह पूरे सिस्टम की नाकामी है. सरकार की प्राथमिकताएं तय होनी चाहिए. आरटीई कानून के बाद सरकारी स्कूलों में सुधार हुआ, लेकिन वर्तमान सरकार केवल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं की समीक्षा और अनर्गल बयानबाजी में व्यस्त है. भाजपा सरकार को बने डेढ़ साल हो गए हैं. लेकिन, यह सरकार केवल कांग्रेस राज में बनी सरकार की योजनाओं और कार्यों की केवल समीक्षा करने में जुटी है.”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “शिक्षा मंत्री केवल बयानबाजी कर रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छे भवन बनें, उनकी मरम्मत हो, कैसे अच्छी शिक्षा मिले, उस पर कोई काम नहीं हो रहा, यह दुर्भाग्य है. शिक्षा मंत्री केवल अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कहने को डबल इंजन की सरकार है. लेकिन, न तो देश में केंद्र सरकार का फोकस शिक्षा, गरीबों और बेरोजगारों पर है और न ही State government का. किसानों, दलितों और पिछड़ों पर हर रोज अत्याचार हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं.”
उन्होंने कहा, “Chief Minister को झालावाड़ हादसे के बाद वहां जाना चाहिए था, लेकिन वे सीकर में पौधरोपण जैसे छोटे कार्यक्रमों में व्यस्त थे. यह उनकी निर्णय लेने की क्षमता पर सवाल उठाते हैं.”
डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “किरोड़ी लाल एसआई भर्ती मामले में बड़ी-बड़ी बातें करते थे, लेकिन अब कुछ नहीं कर पा रहे. उन्हें बयानबाजी बंद कर बच्चों से माफी मांगनी चाहिए.”
कांग्रेस नेता ने नीमकाथाना जिले की बहाली और नानी बीड में गंदे पानी की निकासी जैसे मुद्दों को भी उठाया. उन्होंने कहा, “सरकार केवल लीपापोती कर रही है. डेढ़ साल में कोई ठोस काम नहीं हुआ है.”
–
एकेएस/एबीएम