मैनचेस्टर, 27 जुलाई . India और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया. ड्रॉ India के लिए जीत से कम नहीं है.
India ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए. जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे.
पांचवें दिन की शुरुआत India ने 2 विकेट पर 174 रनों से की थी. पहले ही सत्र में केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल का विकेट गिर गया. राहुल 90 और गिल 103 रन बनाकर आउट हुए. India अपने 4 विकेट 222 के स्कोर पर खो चुका था. यहां India पर हार का खतरा था. दिन के पूरे दो सेशन बचे हुए थे.
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार और यादगार बल्लेबाजी की. उन्होंने क्रीज पर पहले नजर जमाई और फिर तेजी से रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड को एक भी मौका नहीं दिया. 55.2 ओवरों में दोनों ने नाबाद 203 रन की साझेदारी की और मैच ड्रॉ कराया.
जडेजा 185 गेंद में 1 छक्का और 13 चौके की मदद से 107 पर नाबाद लौटे, यह उनका पांचवां टेस्ट शतक था. वहीं, सुंदर ने 206 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए. यह उनका पहला शतक था. India जब 4 विकेट पर 425 पर था, तब दोनों कप्तानों की सहमति से अंपायर्स ने मैच को ड्रॉ घोषित किया.
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर India पर 311 रन की बड़ी लीड ली थी. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150, कप्तान स्टोक्स ने 141, बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉले ने 84 रन बनाए. जडेजा ने 4 विकेट लिए थे. जबकि, India ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे.
5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था. India ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और बढ़त बनाई. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा.
–
पीएके/एबीएम