Mumbai , 27 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर मातोश्री में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात हुई. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि भाइयों के मिलन का भी फायदा यूबीटी राजनीति में उठाने की कोशिश कर रही.
उन्होंने कहा कि मेरी राय में दोनों भाई मराठी मुद्दों पर एक साथ आए थे. इसके बाद, शायद उनके पारिवारिक रिश्ते सुधर रहे हैं. जाहिर है, एक भाई का जन्मदिन है, तो दूसरा भाई वहां जा रहा है, यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन जिस तरीके से मीडिया में इसको फैलाने का काम यूबीटी कर रही है, उससे शायद ऐसा लगता है कि भाइयों के मिलन का भी फायदा राजनीति में उठाने की कोशिश यूबीटी कर रही है. राज ठाकरे पर यूबीटी दबाव बनाना चाहती है कि किसी भी हालत में Mumbai महानगर पालिका चुनाव में गठबंधन करें. अगर गठबंधन नहीं होता है तो यूबीटी के आठ से दस नगरसेवक भी चुनकर नहीं आएंगे. अगर अस्तित्व में बने रहना है तो किसी न किसी के साथ युति करनी पड़ेगी. कांग्रेस ने पहले ही पूरी तरह से नकार दिया है. राज ठाकरे अगर उनके साथ नहीं जाएंगे तो यूबीटी की हालत बहुत बुरी होने वाली है. शायद इसीलिए पारिवारिक संबंधों का फायदा राजनीति में बटोरने की तैयारी यूबीटी कर रही है. हालांकि शिवसेना पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
वहीं, एनसीपी (सपा) नेता एकनाथ खडसे के दामाद को पुणे में रेव पार्टी में हिरासत में लिए जाने पर राजू वाघमारे ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि वह खुद नहीं, बल्कि उनके दामाद पकड़े गए हैं. दामाद के कृत्य के लिए नेता को जिम्मेदार ठहराना गलत है, यह दामाद का निजी जीवन है. अगर वह रेव पार्टी में पकड़े गए हैं, तो Police निश्चित रूप से पूरी जांच करेगी और दोषी पाए जाने पर कानून कार्रवाई करेगा.
प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि Government पर कोई आर्थिक दबाव नहीं है. Maharashtra Government की स्थिति बहुत मजबूत है. प्रदेश में पूरी तरह से विकास का काम हो रहा है. विरोधी दलों ने इस पर भ्रम फैलाया है.
–
एएसएच/एबीएम