‘मन की बात’ क्रार्यक्रम सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को मान्यता देते हैं : अनिल विज

अंबाला, 27 जुलाई . हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने Sunday को अंबाला के शास्त्री कॉलोनी में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रयासों की जमकर सराहना की और इसे देशवासियों से सीधा संवाद स्थापित करने का अनूठा मंच बताया.

‘मन की बात’ सुनने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले ऐसे नेता हैं, जो इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल जनता से संवाद करते हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को भी सामने लाते हैं.

उन्होंने कहा, “आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता आंदोलन की चर्चा की और हमारी धरोहर पांडुलिपियों के डिजिटलाइजेशन के महत्व पर जोर दिया. यह हमारी संस्कृति को संजोने का एक महत्वपूर्ण कदम है. पीएम मोदी दुनिया के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो ‘मन की बात’ के माध्यम से लगातार अपने लोगों से संवाद करते हैं, न केवल संवाद करते हैं बल्कि राष्ट्र के लिए एक दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों को नई दिशा देता है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर समाज में जागरूकता फैलाएं और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें. वे इस मंच का उपयोग समाज के हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए करें.

अनिल विज ने ‘लोकल फॉर वोकल’ की वकालत करने के लिए भी प्रधानमंत्री की प्रशंसा की, जिससे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है.

अनिल विज ने एनसीईआरटी द्वारा स्कूली पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने के निर्णय की भी सराहना की. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कदम बताते हुए कहा, “हमारी वीरगाथाएं बच्चों को अवश्य पढ़ानी चाहिए. उन्हें यह जानना जरूरी है कि हमारे देश ने किस प्रकार दुश्मनों के दांत खट्टे किए और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया. इस तरह का ज्ञान बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाता है.”

एकेएस/एबीएम