जापानी और कई विदेशी भाषाओं में डब होगी ‘रामायण’, भारत के बाहर भी होगी रिलीज

Mumbai , 27 जुलाई . रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में रिलीज करने की तैयारी चल रही है. मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि यह फिल्म कई विदेशी भाषाओं में डब की जाएगी. खासकर जापानी, अंग्रेजी और मंदारिन जैसी भाषाओं में इसे दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के कारण फिल्म में श्लोक और भजन मूल भाषा में ही रहेंगे. बाकी संवाद और बाकी हिस्सों को विभिन्न भाषाओं में डब किया जाएगा ताकि अलग-अलग देशों के दर्शक इसे समझ सकें और फिल्म का आनंद उठा सकें.

मेकर्स की योजना है कि फिल्म को भारत के हर कोने में भी पहुंचाया जाए. इसके लिए इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा.

यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म विदेशों में इतनी भाषाओं में डब की जाएगी. लेकिन ‘रामायण’ के बड़े बजट और भव्य स्वरूप को देखते हुए, इसे एक ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बनाने की कोशिश की जा रही है. निर्माता नमित मल्होत्रा ने कहा है कि यह फिल्म ‘ड्यून’ और ‘अवतार’ जैसी फिल्मों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी.

फिल्म ‘रामायण’ एक पौराणिक महाकाव्य पर आधारित है, जिसमें भगवान राम की जीवन गाथा दिखाई जाएगी. रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता का रोल निभाएंगी. इनके अलावा, कई नामी कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में होंगे. अरुण गोविल पहले भी टीवी की लोकप्रिय ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभा चुके हैं, इसलिए उनका इस बार पिता की भूमिका में आना बेहद खास है. रावण के किरदार में यश होंगे, जो पहले भी दमदार अभिनय कर चुके हैं. सुरभि दास उर्मिला का रोल निभाएंगी, जो लक्ष्मण की पत्नी थीं.

वहीं, सनी देओल हनुमान के रूप में नजर आएंगे, जो उनकी भक्ति के लिए जाने जाते हैं. इंद्रा कृष्णन राम की माता कौशल्या की भूमिका निभाएंगी, जबकि लारा दत्ता कैकई के किरदार में होंगी, जो राम की सौतेली मां थीं. लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे होंगे, जो उनके साथ वनवास गए थे. आदिनाथ कोठारे भरत के रूप में दिखाई देंगे.

फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में आएगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 को रिलीज होगा. पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

‘रामायण’ फिल्म को आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता के साथ पेश किया जाएगा. मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी.

पीके/एबीएम