New Delhi, 27 जुलाई . हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में Sunday को मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. Police और मेडिकल टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. इस हादसे पर Prime Minister Narendra Modi और President द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया है.
Prime Minister कार्यालय (पीएमओ) ने Narendra Modi के हवाले से social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. ईश्वर करे कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.”
President द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ की दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बहुत पीड़ादायक है. मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों.”
इससे पहले, प्रदेश के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
उन्होंने आगे लिखा, “प्रदेश Government द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं.”
जानकारी के अनुसार, भारी भीड़ के कारण हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ हुई है. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के बीच मंदिर परिसर में Sunday को अफरा-तफरी मची. धक्का-मुक्की होने के बाद वे एक-दूसरे पर गिरने लगे. इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने भगदड़ की घटना में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
–
पीएसके