New Delhi, 27 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को मन की बात कार्यक्रम के 124वें संस्करण में ‘खेलो India नीति 2025’ के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका उद्देश्य India को खेलों की महाशक्ति बनाना है.
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मुझे कई युवा एथलीट्स और उनके अभिभावकों के संदेश मिले हैं. इनमें ‘खेलो India नीति 2025’ को काफी सराहा गया है. इस नीति का लक्ष्य स्पष्ट है- India को खेलों की महाशक्ति बनाना. गांव, गरीब और बेटियां, इस नीति की प्राथमिकता हैं. स्कूल और कॉलेज अब खेलों को रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएंगे. खेलों से जुड़े स्टार्टअप्स, चाहे वो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट हों या मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हों, उनकी हर तरह से मदद की जाएगी.”
उन्होंने कहा, “सोचिए, जब देश का युवा खुद के बनाए रैकेट, बल्ले और गेंद से खेलेगा, तो आत्मनिर्भरता के मिशन को कितनी बड़ी ताकत मिलेगी. खेल टीम स्पिरिट पैदा करते हैं. यही फिटनेस, आत्मविश्वास और एक सशक्त India के निर्माण का रास्ता है. इसलिए खूब खेलिए, खूब खिलिए.”
Prime Minister Narendra Modi ने विश्व Police और अग्निशमन खेल (डब्ल्यूपीएफजी) की चर्चा की, जिसमें India ने करीब 600 पदक जीते.
पीएम मोदी ने कहा, “क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक के अलावा सबसे बड़ा खेल आयोजन कौन-सा होता है? इसका जवाब है-विश्व Police और अग्निशमन खेल.”
Prime Minister ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, “दुनियाभर के Policeकर्मियों, अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच एक खेल प्रतियोगिता. इस बार यह प्रतियोगिता अमेरिका में आयोजित हुई और India ने इसमें इतिहास रच दिया. India ने लगभग 600 पदक जीते. हम 71 देशों में शीर्ष तीन में पहुंचे. उन वर्दीधारियों की मेहनत रंग लाई, जो दिन-रात देश के लिए खड़े रहते हैं. हमारे यह साथी अब खेल के मैदान में भी झंडा बुलंद कर रहे हैं. मैं सभी खिलाड़ियों और कोचिंग टीम को बधाई देता हूं. आपके लिए यह जानना भी दिलचस्प होगा कि 2029 में यह खेल India में आयोजित होंगे. दुनियाभर से खिलाड़ी हमारे देश आएंगे. हम उन्हें India की मेहमान नवाजी दिखाएंगे. अपनी खेल संस्कृति से परिचित कराएंगे.”
—
आरएसजी/केआर