थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष पर बोले रणधीर जायसवाल, ‘भारत के दोनों देशों से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध’

New Delhi, 26 जुलाई . थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी तनाव को लेकर जवाब दिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमा की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. भारत के दोनों देशों के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष शत्रुता समाप्त करने और तनाव को रोकने के लिए कदम उठाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मौजूद भारतीय नागरिक किसी भी सहायता के लिए दोनों देशों में स्थित हमारे दूतावास से संपर्क कर सकते हैं. बैंकॉक, थाईलैंड में भारतीय दूतावास हेल्पलाइन +66 61 881 9218 (व्हाट्सएप कॉल के लिए भी) और नोम पेन्ह, कंबोडिया में भारतीय दूतावास हेल्पलाइन +855 92 881 676 (व्हाट्सएप कॉल के लिए भी) जारी किए गए हैं.

इससे पहले कंबोडिया स्थित भारत के दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सीमा क्षेत्रों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी. साथ ही किसी भी आपात स्थिति में दूतावास से संपर्क करने को कहा गया है.

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर जारी झड़पों को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सीमा क्षेत्रों की यात्रा से बचें. किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास के नंबर +855 92881676 पर कॉल करें या cons.phnompenh@mea.gov.in पर ईमेल करें.”

वहीं, कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने Saturday को बताया कि सीमा संघर्ष में अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 71 अन्य घायल हुए हैं. थाई मीडिया के अनुसार, ये झड़पें लगातार तीसरे दिन Saturday को तब शुरू हुईं, जब कथित तौर पर कंबोडियाई सैनिकों ने थाई सैनिकों पर गोलीबारी की.

डीकेपी/एबीएम