Patna, 26 जुलाई . Union Minister और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि आज यहां के लोग अपने प्रदेश में ही प्रवासी कहलाते हैं. हमारी प्राथमिकता है कि बिहार विकसित राज्य बने. जब तक बिहार विकसित राज्य नहीं बनता है, हम चैन से नहीं बैठेंगे.
चिराग पासवान ने नव संकल्प महासभा के तहत गयाजी स्थित गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी हमारा बिहार अन्य प्रदेशों की तरह विकसित राज्य नहीं बन पाया. अब उन लोगों की जवाबदेही तय करने का समय आ गया है, जिनके कारण बिहार पिछड़ गया.
उन्होंने कहा कि हम लोग ‘बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट’ की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिससे बिहार में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना चाहते हैं जहां युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार का अवसर मिले.
उन्होंने साफ कहा कि जो लोग मुझे समाप्त करने की साजिश रचते हैं, ना तो मैं उनसे डरूंगा और ना झुकूंगा. जब तक जिंदा हूं, संविधान को कोई खतरा नहीं है.
Union Minister चिराग पासवान ने पलायन को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पूछिए इन लोगों को, इतना लंबा समय मिला तो आखिर बिहार के लिए उन्होंने क्या किया? पलायन के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है, क्योंकि कुछ ही महीने बाद चुनाव होना है. बिहार के एक-एक परिवार के लिए यह महत्वपूर्ण है, आने वाले पांच वर्ष हमारा भविष्य तय करेंगे.
राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक बिहार के लोगों ने मौका दिया, उन्होंने हमें जाति पार्टी में बांटकर अपनी रोटी सेंकने का काम किया, जिसे ‘एम-वाई’ समीकरण के नाम से जाना जाता है.
उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी का एक ही उद्देश्य है: बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें आप सबके साथ की जरूरत है. आने वाला पांच साल बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण वर्ष होगा.”
Union Minister ने आगे कहा कि हमें कमजोर करने के लिए कई सारे उपाय किए गए. इसके बावजूद न ही मैं टूटा और न ही डरता हूं. साजिश करने वालों को मैं कहना चाहता हूं कि चिराग पासवान शेर का बेटा है, न टूटने वाला है और न झुकने वाला है.
–
एमएनपी/एएस