प्रधानमंत्री मोदी राजा राजेंद्र चोल की जयंती पर गंगईकोंडा चोलपुरम का करेंगे दौरा

अरियालुर, 26 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi Saturday से तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम Sunday को गंगईकोंडा चोलपुरम भी जाएंगे.

Prime Minister महान राजा राजेंद्र चोल की जयंती और आदि तिरुवथिरई उत्सव के उपलक्ष्य में इस मंदिर का दौरा कर रहे हैं. मंदिर के प्रवेश द्वार पर हरे रंग के सजावटी तोरणद्वार से स्वागत की तैयारियां पूरी हो गई हैं.

Prime Minister Sunday दोपहर लगभग 12 बजे तिरुचिरापल्ली से हेलीकॉप्टर द्वारा चोझागनकम के पोन्नेरी पहुंचेंगे. इसके बाद, वे सड़क मार्ग से तीन किलोमीटर की यात्रा करेंगे.

उल्‍लेखनीय है कि पीएम मोदी Saturday देर शाम को दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 4,800 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

उन्होंने पहले दिन तूतीकोरिन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां से कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अगले दिन, 27 जुलाई को, पीएम मोदी अरियालुर पहुंचेंगे, जहां वह गंगईकोंडा चोलपुरम में आदि तिरुवथिरई उत्सव में भाग लेंगे.

संभावित शेड्यूल के मुताबिक, Prime Minister Saturday रात तूतीकोरिन से त्रिची हवाई मार्ग से पहुंचेंगे. त्रिची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद Prime Minister कलेक्टर ऑफिस रोड स्थित होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. अगली सुबह वे होटल से एयरपोर्ट तक रोड शो में हिस्सा लेंगे और फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से अरियालुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

Prime Minister के रोड शो की तैयारियां जोरों पर हैं. सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं. पार्टी के झंडे, फ्लेक्स बोर्ड और बैनर भी लगाए जा चुके हैं. रास्ते में सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से जारी है.

एएसएच/एबीएम