New Delhi, 26 जुलाई . भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉ. मेधा कुलकर्णी को संसद में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘संसद रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के हाथों महाराष्ट्र सदन, दिल्ली में प्रदान किया गया.
यह पुरस्कार हर वर्ष प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा संसद के दोनों सदनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सांसदों को दिया जाता है. इस बार 17 सांसदों को यह सम्मान मिला. डॉ. कुलकर्णी पहली बार राज्यसभा में चुनकर आई हैं. इसी कारण उन्हें यह सम्मान मिलना गर्व की बात है.
मेधा कुलकर्णी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस पुरस्कार के लिए आभार जताया. उन्होंने लिखा, “मुझे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के हाथों प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा New Delhi में संसद रत्न पुरस्कार दिया गया. मैं प्राइम पॉइंट फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष के. श्रीनिवासन और विशिष्ट निर्णायक मंडल के अध्यक्ष, पूर्व सांसद हंसराज अहीर का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने लोक सेवा के प्रति समर्पण के आधार पर राज्यसभा में मेरे विधायी कार्य को सम्मानित किया. मैं हमारे दूरदर्शी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त करती हूं.”
उन्होंने लिखा, “मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, संसद में मेरे सम्मानित सहयोगियों, भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं, पुणे और महाराष्ट्र की जनता, साथ ही उन सभी शुभचिंतकों, जो मुझे निरंतर प्रोत्साहित और आशीर्वाद देते हैं, और मेरे पूरे परिवार, जिनके अटूट समर्थन से मैं निरंतर आगे बढ़ रही हूं, के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं.”
डॉ. कुलकर्णी ने संसद में महिला स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, शिक्षा, सामाजिक न्याय और वक्फ बोर्ड जैसे मुद्दों पर प्रभावी ढंग से आवाज उठाई है. उन्होंने हाल ही में ग्रामीण महिलाओं में बढ़ते कैंसर को लेकर चिंता जताई थी.
–
पीएके/एबीएम