New Delhi, 26 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 4,800 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज कारगिल विजय दिवस है. मैं सबसे पहले कारगिल के वीरों को नमन करता हूं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आज मैं 4,800 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहा हूं. इनमें हवाई अड्डों, राजमार्गों, बंदरगाहों और रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं के साथ-साथ बिजली क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण पहल भी शामिल हैं.
मैं इन तमाम महत्वपूर्ण विकास के कामों के लिए तमिलनाडु के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं. बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ हैं. इन 11 वर्षों में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर हमारा ध्यान तमिलनाडु के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है. आज थूथुकुडी हवाई अड्डे पर नए उन्नत टर्मिनल का उद्घाटन इस दिशा में एक और बड़ा कदम है. 450 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह टर्मिनल अब सालाना 20 लाख से ज्यादा यात्रियों की सुविधा प्रदान कर सकेगा, जबकि पहले इसकी वार्षिक क्षमता केवल तीन लाख यात्रियों की थी.
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने तमिलनाडु में दो प्रमुख सड़क परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित की है. लगभग 2,500 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ये सड़कें दो प्रमुख विकास क्षेत्रों को चेन्नई से जोड़ेंगी. इन सड़कों के कारण डेल्टा जिलों और चेन्नई के बीच संपर्क में उल्लेखनीय सुधार होगा.
उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु और तूतीकोरिन की धरती और यहां के लोगों ने सदियों से एक समृद्ध और सशक्त India के निर्माण में योगदान दिया है. इस धरती ने ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को जन्म दिया, जिन्होंने एक स्वतंत्र और शक्तिशाली India की कल्पना की. इसी धरती ने वीओ चिदंबरम पिल्लई जैसे दूरदर्शी लोगों को जन्म दिया. औपनिवेशिक शासन के दौर में भी उन्होंने समुद्र के रास्ते व्यापार की ताकत को समझा. उन्होंने भारतीय जलक्षेत्र में स्वदेशी जहाज उतारकर अंग्रेजों को चुनौती दी. पिछले साल मैंने बिल गेट्स को थूथुकुडी के प्रसिद्ध मोती उपहार में दिए थे. उन्हें वे मोती बहुत पसंद आए. इस क्षेत्र के मोती कभी दुनिया भर में India की आर्थिक शक्ति का प्रतीक माने जाते थे.
उन्होंने आगे कहा कि महाकवि श्री सुब्रमण्यम भरतियार का जन्म भी इसी महान भूमि पर हुआ था. उनका न केवल थूथुकुडी से गहरा नाता था, बल्कि मेरे संसदीय क्षेत्र काशी से भी उतना ही गहरा नाता था. काशी-तमिल संगमम जैसी पहलों के माध्यम से हम अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को निरंतर सुदृढ़ कर रहे हैं. आज India Government का मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफेक्चरिंग पर बहुत जोर है. आप सभी ने अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है. आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में मेड इन इंडिया हथियारों की बड़ी भूमिका रही है. India में बने हथियार आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि चार दिवसीय विदेश यात्रा के बाद मुझे भगवान श्री राम की इस पावन धरती पर आने का अवसर मिला. मेरी इस यात्रा के दौरान India और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता हुआ. इस मुक्त व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन में बिकने वाले 99 प्रतिशत भारतीय उत्पाद कर-मुक्त हो जाएंगे. जब ब्रिटेन में भारतीय सामान सस्ता होगा तो वहां उनकी मांग बढ़ेगी और India में उन सामानों के निर्माण के और अवसर पैदा होंगे.
भारत-ब्रिटेन एफटीए से तमिलनाडु के युवाओं, हमारे लघु उद्योगों, एमएसएमई और स्टार्ट-अप को सबसे अधिक लाभ होगा. आज दुनिया India की प्रगति में अपनी प्रगति देख रही है. यह समझौता India की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती देगा. यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की हमारे मिशन को और तेज करेगा. भारत-यूके एफटीए India के प्रति विश्व के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है. इसी आत्मविश्वास के साथ हम एक विकसित India और एक विकसित तमिलनाडु का निर्माण करेंगे.
–
एकेएस/जीकेटी