‘इंडिया’ ब्लॉक बार-बार सामाजिक समानता और न्याय की बात कर रहा : सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा

बहराइच, 26 जुलाई . Samajwadi Party के मुखिया एवं Lok Sabha सांसद अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी पूरे प्रदेश में आरक्षण दिवस को संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस के रूप में मना रही है. इसी के तहत यूपी के बहराइच में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा ने भाजपा Government पर जमकर जुबानी हमला बोला.

सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

उन्होंने कांग्रेस नेता उदित राज के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने ओबीसी समाज को Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रास्ते पर चलने को कहा था.

सपा सांसद ने कहा, “उदित राज ने बिल्कुल सही कहा है. ‘इंडिया’ ब्लॉक बार-बार सामाजिक समानता और सामाजिक न्याय की बात कर रहा है. हमें भीमराव अंबेडकर के बताए गए रास्ते पर ही चलना होगा.”

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के राहुल गांधी पर पिछड़ों का शोषण करने वाले बयान और Political कटाक्ष पर सपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के खिलाफ जितनी भी पार्टियां संविधान को बचाने के साथ-साथ शोषित और वंचितों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं, वो सभी सम्मान के लायक हैं. ऐसे में मायावती के बयान का कोई मतलब नहीं.”

सपा के पीडीए की राजनीति और ब्राह्मणों के वोट की आवश्यकता को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा सांसद ने कहा, “पीडीए के साथ-साथ समाज में जो भी शोषित, वंचित और पीड़ित वर्ग के लोग हैं, वे सभी Samajwadi Party के साथ हैं. पार्टी ऐसे सभी लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने को तैयार है.”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस नेता उदित राज ने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना डॉ. भीमराव अंबेडकर से की थी. उन्होंने कहा कि अगर ओबीसी समाज ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में राहुल गांधी की कही बातों को सुन ले तो वे उनके लिए दूसरा अंबेडकर साबित होंगे. ओबीसी समाज को राहुल गांधी के बयानों का समर्थन करना चाहिए. उनके विचार दूरदर्शी हैं.

एससीएच/एबीएम