Mumbai , 26 जुलाई . कांग्रेस नेता उदित राज के Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तुलना डॉ. बीआर. अंबेडकर से करने पर राजनीतिक गलियारे में सियासत तेज हो गई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि राहुल गांधी की अपनी टीम ही उन्हें पीछे खींच रही है.
अबू आजमी ने से बातचीत में कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर एक महान विद्वान और हमारे संविधान के मुख्य निर्माता थे. मेरा मानना है कि वह सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के नेता थे. वह एक बार सांसद भी रहे, लेकिन उनका कद इससे कहीं ज्यादा है. जिस तरह से उन्होंने गरीबों और शोषितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, हाशिए पर खड़े समुदायों को न्याय दिलाने के लिए जो संघर्ष किया, आज भारत में उनके जैसा कोई नहीं है. राहुल गांधी जरूर संविधान की बात कर रहे हैं, लेकिन उनकी अपनी टीम ही उन्हें पीछे खींच रही है.
आजमी ने मालेगांव ब्लास्ट केस पर 31 जुलाई को आने वाले फैसले पर कहा कि शब-ए-बारात के दिन भगवान कहते हैं कि मुझसे कुछ मांगों आज पूरा खजाना खोल दिया है. मुस्लिम समुदाय उस दिन नमाज पढ़ते हैं. लोग कब्रिस्तान के अंदर जाकर दुआएं करते हैं. शब-ए-बारात के दिन मुसलमान कब्रिस्तान में थे और ब्लास्ट हो गया, विस्फोट करने वाले मुसलमान थे. मैं समझता हूं कि कोई भी इंसाफ पसंद इंसान इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं होगा. मुसलमान की मस्जिद, मुसलमान का कब्रिस्तान, शब-ए-बारात का दिन और मुसलमान ने ब्लास्ट कर दिया.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से Mumbai के सिलसिलेवार ट्रेन विस्फोट में मुसलमानों को फंसाया गया, इसी तरह से मालेगांव ब्लास्ट में भी इस समुदाय को फंसाया गया. मुझे उम्मीद है कि मालेगांव ब्लास्ट में सही तरीके से न्याय मिलेगा.
उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के कांग्रेस पर ओबीसी समुदाय के शोषण को लेकर दिए गए बयान पर भी अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि ओबीसी का शोषण मायावती ने खुद किया है. भीमराव अंबेडकर और दलित का सहारा लेकर उन्होंने पार्टी खड़ी की और किसी दलित को बड़ा नेता तक नहीं बनाया. पार्टी और दलितों के लिए उन्होंने कौन सी बड़ी लड़ाई लड़ी है.
–
एएसएच/एबीएम