पटना, 26 जुलाई . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने Saturday को अपनी नई टीम की घोषणा कर दी. इस टीम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी को उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया है.
इस कमेटी के जरिए सामाजिक समीकरण साधने की भी कोशिश की गई है. राजद अध्यक्ष लालू यादव की कमेटी में चार उपाध्यक्ष, अब्दुलबारी सिद्दीकी प्रधान महासचिव, सुनील कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष के अलावा 12 महासचिव और 10 सचिवों की नियुक्ति की गई है.
लालू यादव के नेतृत्व में घोषित राष्ट्रीय कमेटी में जातीय समीकरण को भी साधा गया है. राजद की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनमें पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व सांसद महबूब अली कैसर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी शामिल हैं. इसके अलावा जय प्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, ललित कुमार यादव, रेणु कुशवाहा, कुमार सर्वजीत, अनु चाको (केरल), झारखंड के अभय सिंह सहित 12 लोगों को महासचिव का दायित्व सौंपा गया है.
इसके अतिरिक्त 10 सचिवों की नियुक्ति की गई है, जिनमें यदुवंश कुमार यादव, लाल रत्नाकर, भारत भूषण मंडल, कार्तिकेय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, संतोष कुमार जायसवाल, संजय ठाकुर, सुरेंद्र राम, स्वीटी सीमा हेंब्रम तथा राजेंद्र राम को शामिल किया गया है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजद के अध्यक्ष लालू यादव की इस नई टीम की असली परीक्षा इस चुनाव में होने वाली है. वैसे, देखा जाए तो इस कमेटी में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है.
चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष में से एक लालू परिवार से यानी यादव जाति से, दूसरा सवर्ण (राजपूत) से, तीसरा मुसलमान और चौथा दलित समाज से है. प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी अब्दुल बारी सिद्दीकी को दी गई है जो मुसलमान हैं. कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह राजपूत समाज से आते हैं.
–
एमएनपी/एएस