New Delhi, 26 जुलाई . Prime Minister को लेकर राहुल गांधी के विवादास्पद बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी वास्तविक स्थिति बता रहे हैं.
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “भाजपा के प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी को क्या कुछ नहीं बोला है. इन नेताओं ने संसद से सड़क तक राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी. राहुल गांधी सच्चाई और Prime Minister की वास्तविक स्थिति बता रहे हैं.”
अजय कुमार लल्लू ने कहा, “Prime Minister की कोई भी नीति हो, यह सबके सामने प्रदर्शित है. जो व्यक्ति हर मोर्चे पर विफल है, वहां इवेंट और मैनेजमेंट बहुत दिन नहीं टिक सकता है. मैं समझता हूं कि Prime Minister के सत्ता से जाने का टाइम आ गया है.”
कांग्रेस नेता ने Union Minister चिराग पासवान के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. बिहार में बढ़ते अपराध पर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग ने कहा था, “दुख है, मैं ऐसी Government को समर्थन दे रहा हूं.” इस पर अजय कुमार लल्लू ने कहा, “अगर चिराग पासवान में हिम्मत है तो इस्तीफा दे दें.”
उन्होंने कहा, “भाषण से काम नहीं चलने वाला है. आप (चिराग पासवान) बिहार की जनता को कितना धोखा देंगे. यह फिल्मी दुनिया नहीं है, धरातल की दुनिया है. एक्टिंग बंद करें. जब आरोप लगा रहे हैं तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए. संसद में इसका विरोध करिए.”
अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा, “यह पूरा देश जानता है कि आपको किस तरह अपमानित करके निकाला गया था. वो दिन शायद आप भूल रहे हैं. आप Government की भक्ति में लीन हैं, इसलिए भक्ति करते रहिए. जनता जिस दिन अपनी शक्ति बताएगी, आपकी भक्ति खत्म हो जाएगी.’
–
डीसीएच/एबीएम