मोहनलाल ने कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि, कहा- वे हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे

चेन्नई, 26 जुलाई . मलयालम अभिनेता ‘मोहनलाल’ ने Saturday को कारगिल विजय दिवस पर देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों को श्रद्धांजलि दी.

अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “कारगिल विजय दिवस हमें उन सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दी. हम उनके साहस और समर्पण का नमन करते हैं. उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, वो हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहूंगा, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उनकी विरासत अमर रहे. जय हिंद.”

इसी के साथ मलयालम अभिनेता ‘उन्नी मुकुंदन’ ने भी सोशल मीडिया के जरिए देश के वीरों को श्रद्धांजलि दी.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्टर पोस्ट कर लिखा, “कारगिल विजय के 25 साल. ऑपरेशन विजय को सफल बनाने वाले सभी कारगिल वीरों को श्रद्धांजलि.”

कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. यह दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर हुई जीत को याद करने का दिन है. इस युद्ध में भारतीय सेना ने लद्दाख के नॉर्दर्न कारगिल इलाके की पहाड़ियों पर पाकिस्तान के कब्जे वाली जगहों से दुश्मन फौजों को बाहर निकाला था.

अभिनेता मोहनलाल कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं. उनकी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन सत्यन एंथिक्कड कर रहे हैं.

इस फिल्म में मोहनलाल के साथ, मालविका मोहनन और संगीता माधवन नायर मुख्य भूमिकाओं में हैं, और फिल्म में संगीता, सिद्दीकी, निशान, बाबूराज, लालू एलेक्स और जनार्दन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

फिल्म की कहानी सोनू टीपी ने लिखी है, और पटकथा अखिल सत्यन ने लिखी है, जो सत्यन एंथिक्कड के बेटे हैं. फिल्म का निर्माण आशीर्वाद सिनेमाज द्वारा किया जाएगा. यह फिल्म जल्द ही 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बात करें अभिनेता उन्नी मुकुंदन के वर्कफ्रंट की तो वह अपकमिंग प्रोजेक्ट में निर्देशक जोशी के साथ एक एक्शन फिल्म और ‘मार्को’ फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा, वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी उन्नी मुकुंदन फिल्म्स (यूएमएफ) के तहत ‘जय गणेश’ और ‘मार्को’ जैसी फिल्में भी बना रहे हैं.

एनएस/