ग्रेटर नोएडा, 26 जुलाई . ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने Saturday सुबह ग्रेटर नोएडा के पतवाड़ी गांव से सटे सेक्टर 2 और 3 की ग्रीन बेल्ट में बनी अवैध मार्केट पर बड़ी कार्रवाई की. सुबह 6 बजे शुरू हुई इस अभियान में दो दर्जन अवैध दुकानें बुलडोजर से ध्वस्त की गईं और लगभग एक लाख वर्ग मीटर ग्रीन बेल्ट की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया. कार्रवाई के बाद प्राधिकरण ने मलबा हटवाकर पौधरोपण कार्य भी शुरू कर दिया है.
प्राधिकरण के अनुसार, 130 मीटर चौड़ी रोड पर सेक्टर 2 और 3 से सटी ग्रीन बेल्ट की जमीन, जो पतवाड़ी गांव के खसरा संख्या 663, 668, 670, 725, 729, 730, 739, 740 और 741 में आती है, पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से ऑटोमोबाइल, एल्युमिनियम वर्क्स और मार्बल की दुकानें बना रखी थीं. पहले प्राधिकरण ने इन्हें नोटिस देकर दुकानें हटाने को कहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इसके बाद सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में उद्यान विभाग और भूलेख विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई के दौरान एडिशनल सीपी हृदेश कठेरिया, एसीपी वीर सिंह, एसीपी दीक्षा सिंह, एसीपी वर्णिका सिंह, संबंधित चौकी व कोतवाली की पुलिस और कमांडो मौजूद रहे. कुल आठ जेसीबी मशीनों और इतने ही डंपरों की मदद से करीब चार घंटे तक लगातार तोड़फोड़ और सफाई की गई.
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने सख्त चेतावनी दी कि ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आम जनता से अपील की कि कोई भी संपत्ति खरीदने या किराए पर लेने से पहले यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि वह अधिकृत है या नहीं. ओएसडी गुंजा सिंह ने जानकारी दी कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर पौधरोपण शुरू कर दिया गया है.
अभियान में ओएसडी भूलेख रामनयन सिंह, डीजीएम उद्यान संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, राजेश कुमार निम, पी.पी. मिश्र, सहायक निदेशक बुद्ध विलास, प्रबंधक प्रशांत समाधिया और मिथिलेश कुमार भी मौजूद रहे. प्राधिकरण ने इसे ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया है.
–
पीकेटी/डीएससी